!! विदाई गीत - VIDAI GEET !!
छोड़ गई क्यों साथ हमारा, सूनी छोड़ कलाई
किससे लाड़ लड़ायेंगे हम, कौन कहेगा भाई
ओ प्यारी बहिना,ओ मेरी बहिना...
बचपन की यादों का दर्पण, तडप जगायें भारी
पलकें भारी हो जाती जब, आये याद तुम्हारी
रक्षाबंधन आया बहिना, राखी तेरी, गहना
ओ प्यारी बहिना,ओ मेरी बहिना..
सुबह सवेरे जल्दी जगकर, माँ का हाथ बंटाना
रूखा सूखा जो भी मिलता, हँसके उसको खाना
हाल रहे जैसे भी मन के, बता गयी सब सहना
ओ प्यारी बहिना.... ओ मेरी बहिना.....
ओ प्यारी प्यारी.... मेरी बहिना...
घर का आँगन, सुबक रहा है, अरु रोती दहलीज
तेरे बिन गणगौर नहीं अब, नहीं दिवाली तीज
रौनक हर त्यौहार की तुझसे, शुरू हुई ये ढहना
ओ प्यारी बहना ओ मेरी बहिना
अगल-बगल वालो के घर,जब उनकी बहिनें आईं
देखा उनको जब से बहिना,आँख अश्रु भर लाईं
नजर कौन की लगी नेह को, हुआ प्रेम ना लहना
ओ प्यारी बहिना.... ओ मेरी बहिना
बिन तेरे परिवार अधूरा, रिश्ते सूने सारे
अब कोई आवाज़ न देता, मेरे भैया प्यारे
जहाँ भी हो तुम प्यारी लाडो,सदा खुशी से रहना
ओ प्यारी बहिना.... ओ मेरी बहिना
ओ मेरी लाडो...... ओ मेरी बहिना
- नवीन श्रोत्रिय उत्कर्ष
श्रोत्रिय निवास बयाना
+91 95 4989-9145
किससे लाड़ लड़ायेंगे हम, कौन कहेगा भाई
ओ प्यारी बहिना,ओ मेरी बहिना...
बचपन की यादों का दर्पण, तडप जगायें भारी
पलकें भारी हो जाती जब, आये याद तुम्हारी
रक्षाबंधन आया बहिना, राखी तेरी, गहना
ओ प्यारी बहिना,ओ मेरी बहिना..
सुबह सवेरे जल्दी जगकर, माँ का हाथ बंटाना
रूखा सूखा जो भी मिलता, हँसके उसको खाना
हाल रहे जैसे भी मन के, बता गयी सब सहना
ओ प्यारी बहिना.... ओ मेरी बहिना.....
ओ प्यारी प्यारी.... मेरी बहिना...
घर का आँगन, सुबक रहा है, अरु रोती दहलीज
तेरे बिन गणगौर नहीं अब, नहीं दिवाली तीज
रौनक हर त्यौहार की तुझसे, शुरू हुई ये ढहना
ओ प्यारी बहना ओ मेरी बहिना
अगल-बगल वालो के घर,जब उनकी बहिनें आईं
देखा उनको जब से बहिना,आँख अश्रु भर लाईं
नजर कौन की लगी नेह को, हुआ प्रेम ना लहना
ओ प्यारी बहिना.... ओ मेरी बहिना
बिन तेरे परिवार अधूरा, रिश्ते सूने सारे
अब कोई आवाज़ न देता, मेरे भैया प्यारे
जहाँ भी हो तुम प्यारी लाडो,सदा खुशी से रहना
ओ प्यारी बहिना.... ओ मेरी बहिना
ओ मेरी लाडो...... ओ मेरी बहिना
- नवीन श्रोत्रिय उत्कर्ष
श्रोत्रिय निवास बयाना
+91 95 4989-9145
Naveen Shrotriya With His Sisiters |
Naveen Shrotriya With His Sisters Anupma Dixit Mayank And Pooja Shrotriya |
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
If You Like This Post Please Write Us Through Comment Section
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।