लेखन परिचय [ Writing Introduction]


लेखन परिचय :  लेखन क्या है ? मन के भावों को अन्य तक साकार रूप में प्रस्तुत करने का ढंग लेखन कहलाता है। साकार से आशय मन के भावों को शब्दों में ढालकर लिखित रूप में प्रस्तुतीकरण । लेखन वह माध्यम है जिसके माध्यम से  निजी विचारों को प्रकट किया जा सकता है।  जिस तरह मानवीय संवेदनाओ को विभिन्न माध्यमों द्वारा जन-जन तक पहुँचाने के लिए कई  नियमोँ का पालन किया जाता है ठीक उसी प्रकार लेखन करने के भी अपने नियम होते हैं।  आइये इन नियमों को हम संक्षिप्त रूप में जाने -
1. लेखन  का सबसे अहम अंग है शब्दावली, अर्थात भावों को शब्दों के माध्यम से सुगठित व् भव्यता प्रदान करना, इसके लिए आपकी पकड भाषाई शब्दावली पर होनी चाहिए। 

Utkarsh kavitawali
Utkarsh Kavitawali