शिखरिणी छंद का लक्षण और उदाहरण
Sikharini Chand ke lakshan Or Udaharan
शिखरिणी छंद परिचय :-
यह छंद वर्णिक छंद है, इस छंद के चार चरण होते हैं , यगण, मगण,नगण, सगण, भगण,लघु और गुरु के योग से प्रत्येक चरण में क्रमशः १७-१७ वर्ण होते हैं । क्रमशः छः और ग्यारह वर्ण पर यति का प्रावधान वर्णित है।
अर्थात् 122 + 222 + 111 + 112 + 211 + 1 + 2 = 17 वर्ण
उदाहरण :-
सँजोये है जो स्वप्न वह अपने साथ रखनाफलेंगे सारे यत्न, नम्र अपना माथ रखना
गिरोगे, ये माना, मगर, सबकी बात रखना
भरोसा है, होगा, सफल, उर में नाथ रखना
- नवीन श्रोत्रिय उत्कर्ष
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
If You Like This Post Please Write Us Through Comment Section
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।