विधान : कहमुक़री चार चरणों में लिखी जाती है,जिसके प्रत्येक चरण का मात्रा भार 15-15 अथवा 16 -16 होता है ।
सुबह शाम मैं उसे रिझाऊँ,
नैन पलक पर जिसे बिठाऊँ
बिन उसके दिल है बेहाल,
क्यों सखि साजन?ना गोपाल
घड़ी - घड़ी मैं राह निहारूँ
सुबह शाम नित उसे पुकारूँ
दरस बिना, जीवन बेकार
क्यों सखि साजन,न करतार
जा कारे के हम दीवाने
कर डारै बा नै बेगाने
छोड़ गयो,ज्यूँ रह्यो न काम
का सखि साजन,न घनश्याम
दूर रहे नहीं पास वो आये ।
फिर भी मेरे दिल को भाये ।
धवल रूप, नैनों में शेष ।
का सखि प्रीतम,नहीं राकेश ।
- नवीन श्रोत्रिय उत्कर्ष
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
If You Like This Post Please Write Us Through Comment Section
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।