छंद : आल्हा/वीर
शैली : व्यंग्य
अलंकरण : उपमा,अतिशयोक्ति
---------------------------------------------
चींटी एक चढ़ी पर्वत पे,
गुस्से से होकर के लाल ।
हाथी आज नही बच पावे,
बनके आई मानो काल ।
--------
कुल मेटू तेरे मैं सारो,
कोऊ आज नही बच पाय ।
बहुत सितम झेले है अब तक,
आज सभी लूंगी भरपाय ।।
-------
कुल का नाश किया मेरे का,
रौंद पैर के नीचे हाय ।
सुन निर्मम हत्यारे द्रोही,
कोई आज बचा नही पाय ।।
--------
भर हुँकार गर्ज रही चींटी,
सुनलो श्रोता ध्यान लगाय ।
हाथी खड़ा पेड़ के नीचे,
यह सुनकर धीमे मुस्काय ।।
---------
हाथी की मुस्कान देख के,
चींटी को आया बहु क्रोध ।
चींटी बोली सुन अज्ञानी,
मेरी ताकत का नहि बोध ।।
---------
देख अकेली तुझको मारूँ,
बिना खड्ग बिन कोऊ ढाल ।
तडप तडप के प्रानन त्यागे,
ऐसा कर दूं तेरा हाल ।।
--------
इतना कहकर चींटी लपकी,
हाथी ने लटकाई सूँड़ ।
चींटी बन गई आज दामिनी,
हाथी का भन्नाया मूँड़ ।।
------
धीरे धीरे बढ़ी मारने,
हाथी मारे फिर चिंघाड़ ।
थर थर कांपे वह बलशाली,
लेने लगा प्रभो की आड़ ।।
-----
मोय बचाओ गिरधर नागर,
दीनबन्धु करुणा अवतार ।
आज उबारो संकट भारी,
तुम्हे दीन यह रहा पुकार ।।
-----
चींटी बोली सुन हत्यारे,
कोउ पाप संगाती नाय ।
कर्म करे जैसे धरती पे,
वैसा ही फल लेगा पाय ।।
-----
दुश्मन को छोटा मत आंको,
दुश्मन भारी नाहक जान ।
आज इसी गलती के कारण,
त्यागेगा तू अपने प्राण ।।
-------
क्रोध भरी चींटी भी भारी,
कहता यह सारा संसार ।
तनिक छुआ नही उसने हाथी,
लेकिन फिर भी डाला मार ।।
-------
✍नवीन श्रोत्रिय “उत्कर्ष”
श्रोत्रिय निवास बयाना
+91 84 4008-4006
2 Comments
waah waah waah bahut badiya
जवाब देंहटाएंहार्दिक आभार दीप जी
हटाएंएक टिप्पणी भेजें
If You Like This Post Please Write Us Through Comment Section
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।