=====================
दो अक्टूबर उन्नीस की,
थी चौथी जब साल ।
शारद घर पैदा हुये,
वीर बहादुर ,लाल ।।
=====================
शहर उत्तर प्रदेश में,
जनपद मुगल सराय ।
तात शारदा,मात वो,
रामदुलारी पाय ।।
=====================
काशी विद्यापीठ से,
लिया शास्त्र का ज्ञान ।
आगे चलकर जो बनी,
शास्त्री की पहचान ।।
=====================
जय जवान वो ही कहे,
जय हो कहे किसान ।
इस नारे से देश में,
जागा स्वाभिमान ।।
=====================
जीवन में करते रहो,
शास्त्री जी सम यत्न ।
दीपक बन उजियार कर,
चमको बनकर रत्न ।।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
If You Like This Post Please Write Us Through Comment Section
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।