लेखक परिचय ABOUT AUTHOR
उत्कर्ष कवितावली का संचालन कवि / लेखक नवीन श्रोत्रिय उत्कर्ष द्वारा किया जा रहा है। नवीन श्रोत्रिय उत्कर्ष मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर वैर तहसील के गांव गोठरा के रहने वाले हैं। आपका जन्म ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीय शुक्रवार ११ जून १९९० को हुआ परन्तु कागजी 10 मई 1991 रहा । समय की विशेष परिस्थितियों के चलते इनका बचपन वैर तहसील के ही गांव नरहरपुर में गुजरा। वर्तमान में कवि भरतपुर जिले की बयाना तहसील की भगवती कॉलोनी में स्थित निजी आवास श्रोत्रिय निवास में रहते हैं। और निजी कार्यालय में लेखपाल (अकाउंट्स ) का कार्य भी करते है। कवि नवीन श्रोत्रिय को शुरू से ही हिंदी भाषा के प्रति काफी लगाव रहा। वर्ष २०१६ में स्नातकोत्तर करने के तदुपरांत कवि नवीन श्रोत्रिय ने साहित्य जगत से जुड़े, इनके लेखन के फ़लस्वरुप ही इन्हे उत्कर्ष उपनाम मिला। साहित्य जगत में इनका जीवन काफी संघर्षमय रहा, क्योंकि मार्गदर्शन के लिए एक उपयुक्त आधार की आवश्यकता जान पड़ती है इसके चलते इन्होने उत्कर्ष कवितावली के नाम से निजी ब्लॉग की शुरुआत की। आपकी रचनाएँ कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं। प्रकाशित रचनाएँ हमारा मैट्रो(नोएडा), वैदिक राष्ट्र(मप्र), वर्तमान अंकुर(दिल्ली), भारतमंथन, जयविजय(मुंबई), पुष्पवाटिका(उप्र), ट्रू टाइम्स (उप्र), पूर्वांचल प्रहरी (असम) , दैनिक पूर्वोदय (असम), पब्लिक इमोशन(उप्र), सत्यास्त्र (ग्वालियर), भारत का उजाला(राज), रंगोली(लखीमपुर खीरी उप्र), नारी तू कल्याणी(कानपुर ,उप्र), शेषामृत(हाथरस उप्र), अदबी किरण(हनुमानगढ़, राज) यूथ एजेंडा(पटना ,बिहार ) व मुंबई से प्रकाशित प्रतिष्ठित समाचार पत्र "हिंदी सामना" में व् अन्य बेव पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं।Utkarsh Kavitavali is being conducted by poet / writer Naveen Shrotriya Utkarsh. Naveen Shrotriya Utkarsh is originally from Gothra, a village in tehsil WEIR district BHARATPUR of Rajasthan. You were born Jyeshtha Shukla II on Friday, 11 June 1990, but the paper remained on 10 May 1991. Due to the special circumstances of his time, his childhood was spent in the village of Narharpur in Weir tehsil. Presently, the poet lives in the private residence Shrotriya Niwas located in Bhagwati colony of Bayana Tehsil in Bharatpur district. And also work as Lekhpal (accounts) in private office. The poet Naveen Shrotriya had a great affection for the Hindi language from the very beginning. After graduating in the year 2014, poet Naveen Shrotriya joined the literary world, as a result of his writing, he got the nickname Utkarsh. His life in the literary world has been very struggle, because there seems to be a need for a suitable basis for guidance, due to which he started a personal blog called Utkarsh Kavitavali. Your creations have been published in many prestigious newspapers and magazines. Published compositions are Our Metro (Noida), Vedic Nation (MP), Current Ankur (Delhi), Bharathamanthan, Jayavijaya (Mumbai), Pushpavatika (UP), True Times (UP), Purvanchal Prahari (Assam), Dainik Purvodaya (Assam), Public Emotion (UP), Satyastra (Gwalior), Ujala (Raj) of India, Rangoli (Lakhimpur Kheri UP), Nari Tu Kalyani (Kanpur, UP), Seshamrit (Hathras UP), Adbi Kiran (Hanumangarh, Raj) Youth Agenda ( Patna, Bihar) and Mumbai to P Kashit has appeared in the prestigious newspaper "Hindi Saamana" and other web magazines.