आपका इंतज़ार
------------------------
बिठा कर हम निगाहों को,किये इन्त'जार बैठे है ।
मचलता है कि पागल मन,लिए हम प्यार बैठे है ।
तमन्ना इक हमारी तुम,रही कब दूसरी कोई ।
चली आओ सनम अब हम,हुए बेक'रार बैठे है ।
फ़ेसबुक और प्यार
--------------------------
फिरो क्यों फेसबुक पर ढूँढते तुम प्यार को यारो ।
मिले सच्चा यहाँ फिर कब,सुनो सब इश्क के मारो ।
रही ये फ़ेसबुक जरिया,जुडो इक दूसरे से तुम ।
मगर मतलब ज़माना है,इसे भी जान लो प्यारो ।।
------------------
जमाना है बड़ा जालिम,समझ दिल को न पाता है ।
रखे यह स्वार्थवश रिश्ते,कहाँ रिश्ते निभाता है ।
अगर आये कभी विपदा,भरोसा स्वयं पर रखना ।
दिखावा है नजर का ये,नजर कोई न आता है ।
✍नवीन श्रोत्रिय “उत्कर्ष”
श्रोत्रिय निवास बयाना
विनम्र निवेदन : अपनी प्रतिक्रिया अवश्य व्यक्त करें ।
【सर्वाधिकार सुरक्षित/All Rights Reserved】
2 Comments
waah bahut achchi rachnayein
जवाब देंहटाएंसादर आभार दीप
हटाएंएक टिप्पणी भेजें
If You Like This Post Please Write Us Through Comment Section
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।